Thursday, 11 August 2022

नशे के सौदागरों के लिए मसलिया बना बाज़ार

मसलिया में युवा वर्ग नसे के जड़ में अपना जीवन बर्बाद कर रहे है,मसलिया में दारू,गांजा और नशे के लिए कॉप सिरफ आसानी से उपलब्ध हो जाता है ।मसलिया थाना से महज 200 मिटर की दूरी पर ही उपलब्ध हो जाता है। लगातार जो है इन सौदागरों के कारण युवा वर्ग नशे की जद में समा कर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं।


नसे के सौदागर अजब गजब उपाय अपनाकर अपना धंधा को चला रहे है।प्रखंड कार्यालय में बकायदा खड़े होकर पहले ग्राहक से पैसा लेते है ओर घर से लाकर दारू, कोरेक्स कफ सिरप उपलब्ध करवाते है।जो यह व्यवसाय कर रहे हैं वह महज कुछ पैसों के लिए ही युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।प्रशासन क्यों इन सौदागर पर शिंकजा कसने में विफल साबित हो रहा है।इस बात की जानकारी नही है।

No comments:

Post a Comment