रात के अंधेरे में हो रहा बालू का अवैध कारोबार

Share:

बालू की खुलेआम लूट की छूट नही रहने से माफियाओं ने नया तरक़ीब लगया है रात के अंधेरे में अब चोरी छिपे संचालित कर रहे अवैध बालू का खनन।मसलिया थाना क्षेत्र के नूनबिल नदी के दलाही,बेलझाड़ सहित अन्य घाट में बालू का खनन करते है।विदित


हो कि बालू उठाव को लेकर एनजीटी की ओर स्व 10 से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा दी गई है।इसके बावजूद चोरी छिपे ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है।सूत्रों के अनुसार सफ़ेद पोसो के देख रेख में यह धंधा संचलित हो रहा है।

No comments