बांका जिला से सटे जमुई जिला के सिमुल्तल्ला के दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के स्थानीय संवाददाता गोकुल यादव की अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या पर चांदन के पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है |दैनिक जागरण के अमोद कुमार दुबे, दैनिक भास्कर के जयकान्त कुमार राय, प्रभात खबर के अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, हिंदुस्तान के शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, सन्मार्ग के पंकज ठाकुर, अंग भारत के पंकज शर्मा, सद्भावना समाचार के मुख्तार अंसारी ने घटना की कड़ी भर्तसना करते हुए प्रशासन से घटना मे शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी, परिवार को समुचित मुआवजा और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है।
No comments